क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर जाना पड़ा महंगा, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर जाना पड़ा महंगा, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
राज इंटर स्कूल में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर गए तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। बीडीओ वेद प्रकाश के निर्देश पर नोडल अधिकारी शंभू शरण ने टिकारी थाना में मामला दर्ज कराया है। टिकारी थाने में एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राज इंटर स्कूल में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर में बाहर से आये 32 लोगों को ठहराया गया है। बुधवार की सुबह तीन लोगों को खैनी की तलब ऐसी लगी कि आदेश का उल्लंघन करते हुए क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर चले गए। सेंटर से बाहर घूम रहे लोगों को आस पास के लोगों ने रोका और पूछताछ की। लोगों के डांटने के बाद तीनों भागकर दोबारा से क्वारेंटाइन सेंटर पहुंच गए। सेंटर से बाहर जाने पर पाबंदी के बाद भी बाहर घूमना तीनों को काफी महंगा पड़ा। जिन तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें गया जिले की चेरकी थाना के सिमरिया गांव के मुकेश मांझी, अलीपुर थाना के भैरवा गांव के बुटन मांझी एवं योगेंद्र मांझी शामिल हैं। सरकारी आदेश के उल्लंघन मामले में आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। बीडीओ ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराया गया है। उनके रहने, खाने, पानी और शौचालय समेत सारी जरूरी व्यवस्था सेंटर के अंदर ही की गई है। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि कोंच गांधी इंटर हाई स्कूल सें भी तीन दिन पहले दीवार कूदकर चार लोग फरार हो गए थे। बाद में प्रशासन के पहल पर दो लोग लौट गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।