ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामाउंटेन मैन का परिवार संकट में, बच्ची के ईलाज को पैसे नहीं

माउंटेन मैन का परिवार संकट में, बच्ची के ईलाज को पैसे नहीं

माउंटेन मैन का परिवार संकट में, बच्ची के ईलाज को पैसे नहीं

माउंटेन मैन का परिवार संकट में, बच्ची  के ईलाज को पैसे नहीं
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 22 Jul 2020 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

‘द माउंटेन मैन बाबा दशरथ मांझी का परिवार एक हादसे के कारण कर्ज में डूब गया है। कर्ज लेकर बच्ची का इलाज चल रहा है।दशरथ मांझी के नाती ने बताया कि वे मद्रास में काम करते थे। कोरोना के चलते काम बंद हो गया और उन्हें घर आना पड़ा। तीन वर्षीया बच्ची पिंकी का एक्सीडेंट में एक हाथ और एक पैर टूट गया। परिवार वालों ने गांव से 30 हजार रुपए कर्ज लेकर नतिनी का ईलाज कराया। उसके इलाज में 45 हजार खर्च हो चुके हैं l अब न तो बच्ची के इलाज के लिए उनके पास पैसे है और न ही खाने को ऐसी स्थिति में परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। माउंटेन मैन के बेटे का वृद्धा पेंशन बंदमाउंटेन मैन के पुत्र भागीरथ मांझी का वृद्धा पेंशन व बेटी को विधवा पेंशन का लाभ मिलता था। पिछले कई माह से बंद कर दिया गया है। भगीरथ मांझी ने बताया के पिता के नाम पर फ़िल्म बनाने वाले बॉलीवुड फिल्म के निर्देशक ने दो प्रतिशत रॉयल्टी देने का वादे किए थे। मगर कुछ नहीं मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें