ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामजदूरी के लिए रोजगार सेवक व ठेकेदार को बनाया बंधक

मजदूरी के लिए रोजगार सेवक व ठेकेदार को बनाया बंधक

मजदूरी के लिए रोजगार सेवक व ठेकेदार को बनाया बंधक

मजदूरी के लिए रोजगार सेवक व ठेकेदार को बनाया बंधक
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 23 Sep 2020 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

नीमचक बथानी प्रखंड की सरेन पंचायत के करियात गांव में बुधवार को मनरेगा से काम की जांच करने पहुंचे रोजगार सेवक व ठेकेदार को प्रवासी मजदूरों ने चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पवन मांझी, मोहन मांझी, बूटा मांझी सहित दर्जनों प्रवासी मजदूरों ने बताया कि कई माह पूर्व गांव के आहार में मनरेगा द्वारा खुदाई करवाई गई थी जिसमें बगल गांव मझौली के ठेकेदार कपिल पासवान के द्वारा करीब 50 प्रवासी मजदूरों द्वारा काम करवाया गया था। लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी हम लोगों को अब तक मजदूरी का पैसा नहीं मिला है। ठेकेदार ने बताया कि हमारे द्वारा काम कराए गए मजदूरी का पैसा दूसरे मजदूर के नाम से निकाल लिया गया है मजदूरों ने कहा जब इसकी शिकायत मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज त्रिवेदी से की तो उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। मनरेगा के सभी पदाधिकारी बुधवार को करियात गांव में मामले की जांच करने पहुंचे। इसी दौरान प्रवासी मजदूरों ने मिलकर रोजगार सेवक एवं ठेकेदार सहित मनरेगा के सभी अधिकारियों को बंधक बना लिया और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं लेखापाल को गाड़ी में बैठा रखा। मजदूरों का कहना था कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक आप लोगों को बंधक बनाए रखेंगे। इसकी सूचना बथानी बीडीओ व थाना को दी गई। बाद में मौके पर बीडीओ और थानाध्यक्ष पहुंचकर बंधक बना रहे लोगों को एक सप्ताह में मजदूरी का पैसा भुगतान करने का आश्वासन दिया। फिर भी मजदूर नहीं मान रहे थे काफी मशक्कत करने के बाद 4 घंटे बाद सभी लोगों को मुक्त कराया गया । इस संबंध में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। जल्द ही सभी मजदूरों के खाते में राशि भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें