ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामॉर्निंग वॉक करने गए रिटायर्ड शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

मॉर्निंग वॉक करने गए रिटायर्ड शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

मॉर्निंग वॉक करने गए रिटायर्ड शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

मॉर्निंग वॉक करने गए रिटायर्ड शिक्षक की सड़क हादसे में मौत
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 09 Jun 2019 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 पर रविवार की अहले सुबह किसी वाहन की चपेट में आने से रिटायर्ड शिक्षक 70 वर्षीय भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता की मौत हो गई। इमामगंज प्रखंड के लोहिया बाजार पकरी गुरिया के पास हादसा हुआ। पकरी गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। पोखराहा गांव के पूर्व प्रखंड उपप्रमुख बृजनंदन प्रसाद ने मोबाईल से गांव के ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। उसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। लोग सुबह उठते ही सारा काम धंधा छोड़कर घर से निकलते ही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीण व परिजन सड़क किनारे पड़े शिक्षक के शव को किसी तरह से उठाकर घर लाये। इधर शव को घर पहुंचते ही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में मृतक के बड़े बेटा ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि वे प्रतिदिन मॉनिंग वॉक के लिए स्टेट हाईवे पर निकलते थे। रविवार की सुबह निकले ही थे कि घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर किसी गाड़ी ने धक्का मार दिया। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पर इमामगंज थाना के एसआई मुरारी पासवान घर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस संबंध में मुरारी पासवान ने बताया कि किस गाड़ी ने धक्का मारकर भाग गया है, इसकी पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें