ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबोधगया पीएचसी में कॉमन सिमटम के पहुंच रहे अधिक मरीज

बोधगया पीएचसी में कॉमन सिमटम के पहुंच रहे अधिक मरीज

बोधगया पीएचसी में कॉमन सिमटम के पहुंच रहे अधिक मरीज

बोधगया पीएचसी में कॉमन सिमटम के पहुंच रहे अधिक मरीज
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 25 May 2020 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों कॉमन सिमटम की जांच के लिए अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन आदेश के कारण पीएचसी में ओपीडी सेवा बंद है। इंमरजेंसी में आने वाले मरीजों का प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत अनुसार उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया जाता है। पीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ओपीडी बंद रहने के बाद भी 30 लगभग मरीज आईपीडी में इलाज कराते हैं। इधर जैसे-जैसे पारा गर्म हो रहा है, वैसे-वैसे कॉमन सिमटम वाले मरीजों की संख्या थोड़ी बढ़ी है। फिलहाल सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि से ग्रसित मरीजों को दवा के साथ-साथ उचित खान-पान और स्वास्थ्य रहने संबंधित जरूरी सलाह दी जा रही है। इसके अलावा डिलीवरी, मेडिको लीगल केस, मारपीट संबंधित मरीज भी इलाज में आते हैं। बहुत मरीज ऐसे भी हैं, जो बाजार में दवा दुकानों से बगैर डॉक्टर परामर्श दवा ले लेते हैं। जबकि मरीजों के स्वास्थ्य जांच व इलाज के लिए अस्पताल में रोस्टर मुताबिक डॉक्टर व एएनएम की टीम 24 घंटे मौजूद है। फिलहाल बोधगया पीएचसी में 50 में 46 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है। वहीं गर्मी को देखते हुए वार्ड मरीजों के वाटर कूलर की भी व्यवस्था है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें