सड़क हादसे में मोहडा के युवक की उड़ीसा में मौत
अतरी थाना क्षेत्र के मोहडा प्रखंड कि तेतर पंचायत के सीतारामपुर गांव के लखन प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव की सड़क दुर्घटना में उड़ीसा में मौत...

अतरी थाना क्षेत्र के मोहडा प्रखंड कि तेतर पंचायत के सीतारामपुर गांव के लखन प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव की सड़क दुर्घटना में उड़ीसा में मौत हो गई। मृतक युवक उड़ीसा में रहकर ट्रक चलाने का काम करता था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को युवक उड़ीसा से ट्रक लेकर निकला था और वह उड़ीसा के कोंझार जिला के भद्रा चौक के पास ट्रक खड़ा कर कुछ सामान लाने जा रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पप्पू यादव का शव को बुधवार को एंबुलेंस से सीतारामपुर लाया गया। युवक का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट पर कर दिया गया।
क्या कहते हैं बीडीओ
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने के बाद मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा।
-शंभू चौधरी, बीडीओ मोहडा