ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामुफ्फस्सिल थाने की पुलिस पर नौरंगा में रोड़ेबाजी, तीन महिलाएं समेत चार को जेल

मुफ्फस्सिल थाने की पुलिस पर नौरंगा में रोड़ेबाजी, तीन महिलाएं समेत चार को जेल

मुफ्फस्सिल थाने की पुलिस पर नौरंगा में रोड़ेबाजी, तीन महिलाएं समेत चार को...

मुफ्फस्सिल थाने की पुलिस पर नौरंगा में रोड़ेबाजी, तीन महिलाएं समेत चार को जेल
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 24 Sep 2018 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा में सोमवार को दो पक्षों में गोलीबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। एसएचओ कमलेश शर्मा ने बताया कि यहां पुलिस जवानों के साथ कुछ महिलाओं ने धक्का-मुक्की की। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में दोनों पक्ष के 17 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस को आपसी वर्चस्व को लेकर गोलबारी किये जाने की सूचना मिली थी। विरोध में स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा दोनो पक्षों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। एक पुरुष और चार महिला को जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गये लोगों में एक पक्ष से लालो यादव, सोना देवी व कालो देवी, जबकि दूसरे पक्ष की मानो देवी व ललीता देवी को जेल भेजी गई। एसएचओ कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि नौरंगा गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने की सूचना पर एसआई तसलीम खां को सुरक्षा बलों के साथ घटना स्थल पर भेजा गया था। वहां इन लोगों ने पुलिस पर ही रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी महिला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर नहीं आयी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें