एचएम के खिलाफ कार्रवाई के बाद चिताब स्कूल में एमडीएम बंद
एचएम के खिलाफ कार्रवाई के बाद चिताब स्कूल में एमडीएम बंद दोपहर के भोजन के बगैर कम हुई छात्रों की उपस्थिति ऑडियो वायरल होने के बाद निलम्बित हुई थी प्रध

शेरघाटी के चिताब मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई के हफ्ते भर बाद भी किसी शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं सौंपा गया है। नतीजा है कि स्कूल में बच्चों की मिडडेमील योजना बंद हो गई है। दोपहर का भोजन नहीं मिलने के कारण बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हुई है। चिताब मिडिल स्कूल में करीब पांच सौ बच्चे नामांकित हैं।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों की तरह सोमवार को भी बच्चों को दोपहर के भोजन के बगैर ही वापस घर लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि स्कूल में भोजन नहीं मिलने के कारण दोपहर के बाद बहुत से बच्चे घर लौट जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि मिडडे मील योजना में ताजा गतिरोध गत 18 दिसम्बर के बाद आया है, जब मिडडे मील योजना में गड़बड़ी और बच्चों की फर्जी हाजिरी उजागर करने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ था। दो शिक्षिकाओं की टेलीफोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी को गया के डीईओ ओमप्रकाश ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था। इसके अलावा मिडडेमील योजना के प्रखंड बीआरपी समेत तीन शिक्षाकर्मियों को भी सेवामुक्त कर दिया गया था। शेरघाटी के बीइओ गोपाल कृष्ण के मुताबिक प्रधान शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के बाद स्कूल की वरीय शिक्षिका स्नेहा गुप्ता को हेडमास्टर का प्रभार लेने के लिए निर्देशित किया गया था। इधर प्रभारी एमडीएम समन्वयक पुष्पराज गौतम द्वारा अधिकारियों को दी गई रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि स्नेहा गुप्ता ने विभिन्न कारणों का उल्लेख करते हुए प्रभार लेने से मना कर दिया है। नतीजा है कि स्कूल में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।