ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटिकारी के 12 स्कूलों में मीड डे मील योजना बंद

टिकारी के 12 स्कूलों में मीड डे मील योजना बंद

चावल का आवंटन नहीं होने से दर्जनभर स्कूलों में मीड डे मिल योजना बंद हो गया है। एमडीएम बंद होने वाले स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ रही...

टिकारी के 12 स्कूलों में मीड डे मील योजना बंद
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 10 Aug 2018 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी महकमा की लापरवाही की वजह से टिकारी के स्कूली बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिल पा रहा है। स्कूलों में चावल का आवंटन नहीं होने से दर्जनभर स्कूलों में मीड डे मिल योजना बंद हो गया है। एमडीएम बंद होने वाले स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में कमी आ रही है।विभागीय वेबसाइट के अनुसार मिडिल स्कूल सवासीन, पलुहड़, नगरपालिका, प्राइमरी स्कूल बेलमा, कपेया, मुसी अनुसूचित टोला, सिंघापुर, नवाडीह स्कूलों में योजना बंद है। इसमें नवाडीह में राशि के आभाव में जबकि शेष सभी स्कूलों में चावल के आभाव में योजना बंद है। स्कूलों में चावल की कमी से बच्चों का भोजन बंद रहने की जानकारी विभाग के स्थानीय से लेकर वरीय अधिकारी तक को है। लेकिन अब तक चावल की आपूर्ति नहीं की गई है।

बढ़ती जा रही स्कूलों की संख्या

जुलाई माह से खाद्यान की आपूर्ति नहीं की गई है। स्टॉक में बच रहे चावल से खाना बनाया जा रहा है। स्कूलों में चावल खत्म होने से धीरे-धीरे मीड डे मिल योजना बंद होने लगा। पलुहड़ स्कूल के प्रभारी राश बिहारी पांडेय ने बताया कि चावल खत्म होने की वजह से खाना नहीं बन सका है। सूचना एमडीएम प्रभारी को दे दी गई है। एमडीएम प्रभारी अर्जून पासवान ने आठ स्कूलों में योजना बंद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि जुलाई से सितम्बर तक चावल का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। इस वजह से स्कूलों में योजना बंद हो गई है। जिला में रिपोर्ट भेजी गयी है। टिकारी में कुल 208 मिडिल व प्राइमरी स्कूल संचालित है।एसएफसी से बात की गई है। शुक्रवार की शाम तक एसआईओ मिल जाएगा। उसके बाद स्कूलों में चावल की आपूर्ति कर दी जाएगी। सोमवार से सभी स्कूलों में एमडीएम चालू हो जाएगा।रणविजय सिंह, डीपीओ एमडीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें