ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में हड़ताली कर्मी और नगर पंचायत की बैठक बेनतीजा

शेरघाटी में हड़ताली कर्मी और नगर पंचायत की बैठक बेनतीजा

बुधवार को फिर होगी हड़ताल पर चर्चा, दो हफ्ते से बना है गतिरोध, इस बैठक में हड़ताल खत्म करने को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी, अलबत्ता सफाईकर्मियों के साथ फिर से...

शेरघाटी में हड़ताली कर्मी और नगर पंचायत की बैठक बेनतीजा
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 20 Sep 2020 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

हड़ताल पर डटे शेरघाटी नगर पंचायत के सफाईकर्मियों और नगर पंचायत के ओहदेदारों के बीच करीब दो हफ्ते से बने गतिरोध को दूर करने के लिए रविवार को बुलाई गई एक अनौपचारिक बैठक बेनतीजा रही। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में हड़ताल खत्म करने को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी, अलबत्ता सफाईकर्मियों के साथ फिर से बैठक करने को लेकर बुधवार का समय तय किया गया है। बैठक में दो वार्ड पार्षदों क्रमश:शंकर दास और प्रभात कुमार के साथ नगर पंचायत की मुख्य पार्षद लीलावती देवी के पुत्र विनय प्रसाद भी मौजूद थे।गतिरोध दूर करने के लिए कुछ वार्ड कमिश्नरों और एक कारोबारी की पहल पर यह बैठक नई बाजार के एक होटल में हुई थी। बैठक के बाद नगर पंचायत के प्रतिनिधि विनय प्रसाद ने बताया कि सफाई मजदूरों के साथ बेहतर वातावरण में बैठक हुई है। तत्काल मजदूरों की मांगों और शर्तों पर कोई बातचीत नहीं हो सकी है, अलबत्ता अगले बुधवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और वार्ड कमिश्नरों की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने मिलकर बात करने पर सहमति दी है। इधर बता दें कि दो हफ्ते से शहर में सफाई का काम बंद है, इसकी वजह से शहर में जगह-जगह कूड़े का अम्बार लग गया है। नागरिकों को कई दिनों से सड़क और प्रमुख स्थानों पर पसरी गंदगी झेलनी पड़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें