ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामैट्रिक परीक्षा : कदाचार करते पांच परीक्षार्थी निष्कासित किये गये

मैट्रिक परीक्षा : कदाचार करते पांच परीक्षार्थी निष्कासित किये गये

मैट्रिक परीक्षा : कदाचार करते पांच परीक्षार्थी निष्कासित किये गये

मैट्रिक परीक्षा : कदाचार करते पांच परीक्षार्थी निष्कासित किये गये
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 21 Feb 2018 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले में बुधवार से शुरू हुई मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कदाचार करते पांच परीक्षार्थी निष्कासित किए गए।

अंग्रेजी की दोनों पाली की परीक्षा में 851 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर जूते और मोजे उतरवाये गये। इसके अलावा शरीर की तलाशी ली गई। पहली पाली की परीक्षा में प्रकाश विद्या मंदिर टिकारी परीक्षा केंद्र से कदाचार करते तीन परीक्षार्थी पकड़े गए। साथ ही दूसरी पाली में गया कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। यशवंत उच्च विद्यालय खिजरसराय परीक्षा केंद्र से नकल करते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ा गया।

नकल करते पकड़े गए सभी को परीक्षा से बाहर कर दिया गया। फर्जी परीक्षार्थी को जेल भेज दिया गया। पहली पाली की परीक्षा में कुल 38571 परीक्षार्थियों में 38219 उपस्थित रहे। 352 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 41247 परीक्षार्थियों में 40748 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 499 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

गुब्बारे से सजाए गए चारों आदर्श परीक्षा केंद्र

इस वर्ष की परीक्षा में चार केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया। सभी आदर्श परीक्षा केंद्र को गुब्बारे से सजाया गया तथा परिसर में कारपेट बिछाए गए। प्लस टू रामरूची कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर बड़े-बड़े गुब्बारे से सजाया गया। आदर्श परीक्षा केंद्रों के रूप में चयनित प्लस टू जिला स्कूल परीक्षा केंद्र, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना तथा उर्दू कन्या उच्च विद्यालय मारूफगंज परीक्षा केंद्र पर केवल छात्राओं का सेंटर है। इन केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, वीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, सशस्त्र पुलिस बल, गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी सभी महिलाएं ही हैं। डीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक, डीईओ मो. ग्यासुद्दीन आदि ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें