Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMassive English Liquor Smuggling Operation Foiled 3588 Bottles Seized in Bihar

3588 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए

3588 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए 3588 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 20 Jan 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
3588 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए

उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब की खेप लदी गाड़ी पकड़ी। अस्थायी जांच चौकी, धीरजा पुल के पास टीम ने 3588 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया। पकड़े गए युवक पटना और बोकारो जिले के हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि शराब की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना पर चेक पोस्ट व जीटी रोड पर अलग-अलग टीम को अलर्ट कर दिया गया था। रविवार की रात डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के पास टीम ने झारखंड की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी को शक के आधार पर रोका। जांच में गाड़ी से 3588 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई 3588 बोतल में से 750 एमएल के 468, 180 एमएल के 480 और 375 एमएल के 2640 बोतल शराब निकली। 1427 लीटर शराब के साथ पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी पिंटू कुमार और बोकारो के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुंदीबाग झोपड़ी गांव के राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। बताया कि जांच के बाद आरोप पत्र सौंपा जाएगा। कार्रवाई में एएसआई विजय कुमार, विजय कुमार राय व जवान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें