ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागया शहर में दिख रहे मास्क, नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

गया शहर में दिख रहे मास्क, नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

गया शहर में दिख रहे मास्क, नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग गया शहर में दिख रहे मास्क, नहीं दिख रही सोशल...

गया शहर में दिख रहे मास्क, नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 22 Apr 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गया। निज प्रतिनिधि

संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद भी लोगों में कोरोना का भय नहीं है। गया शहर में मास्क तो दिखा रहा है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नहीं। बाजार से लेकर सवारी गाड़ियों में सामाजिक दूरी के बिना लोग आराम से सफर कर रहे हैं। ऑटो हो या रिक्शा वाला सभी नियम को ताक पर रखकर सवारी ढो रहे हैं। यहां तक की बाइक पर तीन लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। गया स्टेशन से बाइपास, टावर चौक से सिकड़िया मोड़ आदि रूट के ऑटो पर निर्धारित सीट से ज्यादा सवारी बैठाकर आवाजाही हो रही है। शहर में पुलिस का ध्यान भी सिर्फ मास्क चेकिंग पर है।

शहर की थोक दवा मंडी एफबीएस रोड, टेकारी रोड, थोक किराना मंडी पुरानी गोदाम, कठोकर तालाब, धामी टोला में सबसे ज्यादा भीड़ रह रही है। एक भी दुकान पर लोग सामाजिक दूरी बनाकर या कतार में खड़े होकर सामान नहीं खरीद रहे हैं। इस ओर ना तो दुकानदार गंभीर है और ना ही खरीदार। डर इस बात है कि अभी 10 से 20 फीसदी मास्क नहीं पहन रहे हैं। ऐसी स्थिति में बिना दूरी के संक्रमण फैलने का खतरा बना है। इसी तरह जीबी रोड, केपी रोड, रमना रोड आदि इलाकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की कमी है। मांगलिक दिन शुरू हो गए हैं। दुकानों में कभी-कभी अच्छी भीड़ रह रही है। सब्जी मंडी में तो कम दुकानदार ही मास्क का उपयोग करते हैं। अभी केदारनाथ मार्केट-को-ऑपरेटिव बैंक के पास के पास सब्जी बिक रही है। इसी तरह रूट के अनुसार कई स्थानों पर दुकानें नहीं खुल रही हैं। लहेरिया टोला में कई दुकानें दोनों ओर की हर दिन खुल रही हैं। बड़े-बड़े कपड़ा दुकानदार नियम की अनदेखी कर प्रतिदिन दुकानें खोल दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें