ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाफ़ोटो फ्रेमिंग छोड़कर बेच रहे हैं मास्क और सैनेटाइजर

फ़ोटो फ्रेमिंग छोड़कर बेच रहे हैं मास्क और सैनेटाइजर

फ़ोटो फ्रेमिंग छोड़कर बेच रहे हैं मास्क और सैनेटाइजर फ़ोटो फ्रेमिंग छोड़कर बेच रहे हैं मास्क और...

फ़ोटो फ्रेमिंग छोड़कर बेच रहे हैं मास्क और सैनेटाइजर
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 10 May 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इमामगंज। इमामगंज बाजार में फोटो फ्रेमिंग का काम छोड़ृ कर राघवेंद्र कुमार लॉक डाउन में मास्क और सैनेटाइजर बेच रहे हैं। राघवेंद्र 20 सालों से बाजार में फोटो फ्रेमिंग करते आ रहे थे। वे भगवान, देवियों व आजादी के सिपाहयों की फोटो दुकान में टांगकर बेचते थे। लॉक डाउन में दुकान बंद होने के बाद से वे मास्क व सैनेटाइजर बेच रहे हैं। आर्थिक तंगी से विभिन्न वर्गों के लोग अपने पेशे का व्यवसाय का दुकान बंद होने से घर परिवार का खर्च चलाने के लिए रास्ता बदलकर काम कर पेट पाल रहे हैं। राघवेंद्र कुमार कहते हैं कि पेट के लिए जो भी कोई भी काम तो करना ही पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें