व्यवसायिक संघ की बैठक में बाजार की सुरक्षा पर हुई चर्चा
आमस। प्रखंड के चंडीस्थान बाजार में शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले व्यवसायिक संघ की बैठक सुरेश्वर वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई। संगठन की...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 11 Nov 2022 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें
आमस। प्रखंड के चंडीस्थान बाजार में शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले व्यवसायिक संघ की बैठक सुरेश्वर वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई। संगठन की मजबूती के लिए सदस्यों को सक्रीय तौर पर काम करने को कहा गया। वहीं संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि सक्रीय तौर पर काम करने वाले सदस्यों को संगठन की आगे बड़ी दायित्व दी जाएगी। साथ ही बाजार की सुरक्षा व साफ-सफाई पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष शेखर चौरसिया, सचिव विजय कुमार, उप सचिव दिलीप कुमार, अजय सिंह, जितू वर्णवाल, परिमल गोस्वामी, अनिल सिंह, निरज चौरसिया, मनीष गुप्ता, मिथिलेश सिंह आदि थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
