ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबाराचट्टी में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाकर गैस एजेंसी संचालक से मांगी लेवी, दहशत

बाराचट्टी में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाकर गैस एजेंसी संचालक से मांगी लेवी, दहशत

बाराचट्टी में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाकर गैस एजेंसी संचालक से मांगी लेवी,...

बाराचट्टी में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाकर गैस एजेंसी संचालक से मांगी लेवी, दहशत
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 10 Jul 2020 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराचट्टी थाना मुख्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर तेतरिया गांव स्थित भारत गैस एजेंसी के समीप गुरुवार की रात लेवी की मांग को लेकर भाकपा माओवादियो ने पोस्टर चिपकाया है। शुक्रवार की अहले सुबह जब ग्रामीणों ने पोस्टर देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पुलिस व एसएसबी कैंप को दी गई। बाद में एसएसबी के आसिस्टेंट कमांडेट रामबीर कुमार के नेतृत्व में आए सुरक्षाबलों ने पोस्टर को जब्त किया। गैस एजेंसी के समीप साटे गए पोस्टर में गैस संचालक मंटू सिंह से लेवी की मांग की गई है। लेवी न देने पर किसी भी समय किसी तरह की दमनात्मक कार्रवाई करने की धमकी दी गई है। बाराचट्टी थाना प्रभारी पर गरीब, मजदूर, किसानों पर झूठे केस करने, माओवादियों के नाम पर निर्दोष को गुनहगार बना कर जेल भेजने के खिलाफ फौजी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है। भाकपा माओवादी दक्षिण बस्तर डिविजन बाराचट्टी की ओर से साटे गए पोस्टर को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है। वहीं तेतरिया स्थित भारत गैस एजेंसी के संचालक मंटू सिंह ने बताया कि लेवी की मांग को लेकर पिछले छह महीने से धमकी दी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें