ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबांकेबाजार में माओवादी बंदी का व्यापक असर

बांकेबाजार में माओवादी बंदी का व्यापक असर

बांकेबाजार में माओवादी बंदी का व्यापक असर फोटो- बांकेबाजार में भाकपा माओवादी नक्सली...

बांकेबाजार में माओवादी बंदी का व्यापक असर
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 24 Mar 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बांकेबाजार में माओवादी बंदी का व्यापक असर

फोटो- बांकेबाजार में भाकपा माओवादी नक्सली बंदी के बाद बंद पड़ी दुकानें

बांकेबाजार एक संवाददाता

डुमरिया में कोबरा और सीआरपीएफ द्वारा मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (एमसीसीआई) द्वारा बुधवार से दो दिवसीय दक्षिण बिहार और पूर्वी झारखंड बंदी के आह्वान पर बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में भी नक्सली बंदी का व्यापक असर देखने को मिला। नक्सलियों ने बंदी का आह्वान करते हुए पोस्टर के माध्यम से कहा था कि फर्जी मुठभेड़ में हमारे चार साथियों को कोबरा-सीआरपीएफ ने मारा है। इसके विरोध में 2 दिनों की बंदी की घोषणा है। बांकेबाजार प्रखंड के चौगाईं, तिलैया, रौशनगंज, बिशुनपुर, बालासोत, पननियां आदि बाजार पूर्णतः बंद रहे। यहां की दुकानें बंद रहीं। बंदी के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णरूपेण बंद थे। दुकानों के साथ सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहा। यात्री वाहन नहीं चलने से यात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कहीं-कहीं पर ऑटो का परिचालन देखा गया। साथ ही, प्रखण्ड के बैंकों के ताले भी नहीं खुले। एटीएम भी बंद रहे। स्थानीय मुख्यबाजार के अलावे पूरे प्रखण्ड में फोर्स का मूवमेंट बढ़ा दिया गया था। पुलिस दिनभर पेट्रोलिंग करती नजर आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें