ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागम्हरिया हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने किया सरेंडर

गम्हरिया हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने किया सरेंडर

गुरुआ थाने के फखरे आलम खां हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सोनू खां ने गुरुवार को यहां शेरघाटी की एक अदालत में सरेंडर कर...

गम्हरिया हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने किया सरेंडर
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 30 May 2019 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुआ थाने के फखरे आलम खां हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सोनू खां ने गुरुवार को यहां शेरघाटी की एक अदालत में सरेंडर कर दिया। गत 23 मई की रात गुरुआ थाने के गम्हरिया गांव में युवक फखरे आलम खां की तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने भाई के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। शेरघाटी के एएसपी रवीश कुमार ने बताया कि फखरे आलम खां हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सोनू खां ने पुलिस की लगातार दबिश के बाद गुरुवार को अदालत में सरेंडर कर दिया है। उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस अबतक वह पिस्तौल भी बरामद नहीं कर सकी है, जिसका उपयोग हत्या के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में मौत के शिकार बने युवक के बड़े भाई लाडले हसन खां के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अभियुक्तों में मतोल खां, मुजफ्फर खां, शाहिद खां, नसीम खां और नसरूल्लाह खां आदि का नाम भी शामिल है। पुलिस में दर्ज करायी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि पुरानी दुश्मनी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इधर पुलिस को विभिन्न श्रोतों से मिल रही सूचनाओं के मुताबिक मस्जिद में नमाज के वक्त जेनरेटर चलाए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में कई स्वतंत्र साक्षियों का बयान भी दर्ज किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें