ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामगध यूनिवर्सिटी: लंबित परीक्षा संपन्न लेने की तैयारी में जुटी

मगध यूनिवर्सिटी: लंबित परीक्षा संपन्न लेने की तैयारी में जुटी

मगध यूनिवर्सिटी: लंबित परीक्षा संपन्न लेने की तैयारी में जुटी

मगध यूनिवर्सिटी: लंबित परीक्षा संपन्न लेने की तैयारी में जुटी
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 03 Sep 2020 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के कारण लंबित परीक्षा लेने की तैयारी में मगध यूनिवर्सिटी जुट गई है। गुरुवार को वीसी आवास पर प्रो राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में परीक्षा शाखा का विशेष बैठक हुई। जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर एंव व्यवसायिक कोर्स के सभी लंबित परीक्षा संपन्न कराने की सलाह दी गई। इसके लिए वीसी प्रो प्रसाद ने एक सप्ताह के अंदर कार्य सूची बनाकर रिपोर्ट देने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के सभी परीक्षाएं संपन्न कराने हेतु परीक्षाओं के विस्तृत एक्शन रिपोर्ट एक सप्ताह के अंतराल में तैयार कर लेने को कहा गया है। स्नातक तृतीय खंड 2017- 20 वैसे छात्र जो प्रथम खंड की परीक्षा में असफलता के कारण तृतीय खंड की परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित रह गए थे। उत्तीर्ण प्राप्ति के पश्चात ही तृतीय खंड का परीक्षा घोषित किया जा सकेगा। बीएड परीक्षा सत्र 2018- 20 परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने का निर्णय लिया गया। वैसे छात्र जिन्होंने टीईटी के परीक्षा पास कर महाविद्यालयों ने नामांकन लिया है। उनका परीक्षा फल तत्काल घोषित किया जाए तथा जिन्होंने सीटी परीक्षा के बगैर एडमिशन लिया है उन कॉलेज पर करवाई की जाएगी। कोरोना टाइम में पीएचडी मौखिक परीक्षा लेने हेतु भी ऑनलाइन परीक्षा के लिए अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रति कुलपति विभूति नारायण सिंह, सदस्य डॉ रस्तोगी डॉ गिरीश नंदन शर्मा, डॉ सुनील कुमार संकाय, डॉभिखारी राम यादव ,डॉ प्रदीप कुमार,भृगुनाथ सिंह परीक्षा नियंत्रक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें