टनकुप्पा बीआरसी प्रांगण में शुक्रवार से शिक्षकों की निष्ठा ट्रेनिंग प्रारंभ हुई है। प्रशिक्षण में क्षेत्र के प्राईमरी व मिडिल स्कूल के 70 शिक्षक शामिल है। दीक्षा एप से जुड़कर आंनलाइन ट्रेनिंग चल रही है। कार्यक्रम मे शामिल शिक्षक नरेन्द्र कुमार,विजय कुमार,प्रमोद कुमार,अरविंद कुमार आदि ने बताया कि अबतक पोर्टल के माध्यम से पाठ़्य चर्चा व समावेशी कक्षा,स्वस्थ विद्यालयी परिवेश,स्कूल में स्वास्थ्य व कल्याण आदि बिषयों की जानकारी ली जा चुकी है। बीईओ मंजू कुमारी व अनुश्रवणकर्ता विजय राज ने कहा कि छूटे 134 शिक्षकों को टनकुप्पा में ट्रेनिंगदिया जाना है। वर्तमान में 70 शिक्षक शामिल हुए है। प्रशिक्षण का मुख्य उधेश्य शिक्षा क्षेत्र मे डिजिटल अभियान को बढ़ावा देना है।
अगली स्टोरी