ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में फिर पकड़ी गई शराब की खेप, धंधेबाज भी धराया

शेरघाटी में फिर पकड़ी गई शराब की खेप, धंधेबाज भी धराया

शेरघाटी, ताजा घटना के मुताबिक शेरघाटी थाने के सब इंस्पेक्टर ददन प्रसाद के नेतृत्व में निकले पुलिस गश्ती दल ने एक मुखबिर की सूचना पर नावाडीह से शेरघाटी की तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहे एक धंधेबाज को...

शेरघाटी में फिर पकड़ी गई शराब की खेप, धंधेबाज भी धराया
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 16 Oct 2019 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी के भीड़ भाड़ वाले गोलाबाजार रोड से बुधवार की दोपहर पुलिस ने फिर शराब की एक खेप पकड़ी है। पुलिस की यह कार्रवाई तब हुई जब शराब की यह खेप चतरा जिले के नावाडीह इलाके से रफीगंज जा रही थी। शेरघाटी थानाक्षेत्र में दिन के उजाले में बाइक से शराब की ढुलाई का एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मामला है। शेरघाटी थाने के सब इंस्पेक्टर ददन प्रसाद के नेतृत्व में निकले पुलिस गश्ती दल ने एक मुखबिर की सूचना पर नावाडीह से शेरघाटी की तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहे एक धंधेबाज को धर दबोचा। पुलिस ने उसकी बाइक के अलावे उस पर कार्टन में भरकर लादी गई एक सौ लीटर देसी शराब भी जब्त कर ली। पाठक अवगत हैं कि अप्रैल 2016 से बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है।पुलिस सब इंस्पेक्टर ददन प्रसाद ने बताया कि पकड़ में आए धंधेबाज की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज बाजार के निवासी नितीश कुमार यादव के रूप में की गई है। वह चतरा जिले के सीमावर्ती कस्बे से शराब की खेप लेकर आ रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व सोमवार की दोपहर शेरघाटी के नई बाजार इलाके में जीटी रोड पर पुलिस को देखकर एक धंधेबाज तीन बोरे महुए से लदी बाइक को सड़क पर छोड़ कर भाग गया था। महुआ का उपयोग ग्रामीण इलाकों में शराब बनाने के लिए किया जाता है। घटनास्थल पर मौजूद धनगाईं थाने की पुलिस ने तब शेरघाटी पुलिस को सूचना देकर महुआ और बाइक को उसके हवाले किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें