ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामंडराएंगे बादल, तेज व गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश

मंडराएंगे बादल, तेज व गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश

मंडराएंगे बादल, तेज व गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश

मंडराएंगे बादल, तेज व गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 05 May 2020 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गया में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा है। हवा तेज चल रही है और बादल मंडरा रहे हैं। कहीं बूंदाबांदी, कहीं हल्की वर्षा तो कहीं झमाझम बारिश हो जा रही है। मंगलवार की सुबह गया शहर में बूंदाबांदी हुई। बादल गरजे और तेज हवा चली। जबकि बोधगया व आसपास के इलाके में हल्की बारिश हुई। सोमवार की शाम भी गया शहर में बूंदाबांदी हुई थी व बोधगया में झमाझम बारिश। मंगलवार की सुबह 1.6 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक कुल 12.2 एमएम वर्षा हुई है। मौसम वैज्ञानिक (पटना)आनंद शंकर ने बताया कि पुरबइया के साथ ही साइक्लोनिक सुर्कलेशन के असर से गया, पटना सहित अन्य कई जिलों में बारिश हुई है। मंगलवार की रात भी बारिश हो सकती है। बुधवार को बुधवार को बादल मंडराने व तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। हालांकि गया से ज्यादा पटना में वर्षा का अनुमान है।

मौसम सुहाना, अधिकतम पारा सामान्य से आठ डिग्री कम 32 पर

बादल, तेज हवा व बूंदाबांदी ने मौसम का सुहाना बना दिया है। सोमवार की शाम से हवा में नमी बढ़ जान के कारण गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। मंगलवार को दिन में बादल छाए रहे। सुबह में बूदाबांदी के बाद धूप व बादलों के बीच लुकाछिपी होती रही। बादल व बारिश के कारण अधिकतम तापमान एक बार फिर सामान्य से आठ डिग्री कम हो गया। मंगलवार को अधिकतम 31.8 व न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह में नमी की मात्रा 85 फीसदी जबकि शाम में 54 प्रतिशत रही। जबकि सोमवार की दोपहर कड़ी धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 37.4 रहा था। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर जाने की उम्मीद नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें