ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन का अंतिम मौका

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन का अंतिम मौका

साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आठ व नौ अगस्त को स्नातकोत्तर में होगा...

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन का अंतिम मौका
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 02 Aug 2018 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी), पंचानपुर में एकेडमिक सत्र (2018 - 19) में नामांकन का अंतिम मौका दिया है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि अगामी 8 व 9 अगस्त को सीयूसीईटी 2018 में शामिल छात्र आवश्यक कागजातों के साथ आकर नामांकन करा सकते हैं। विभिन्न विषयों के कुल 311 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि सीयूसीईटी 2018 में शामिल हुए वैसे अभ्यर्थी जो विवि द्वारा घोषित नोटिस के आधार पर नामांकन नहीं करवा सके थे, उनको मौका दिया गया है। सहायक कुलसचिव कुमार कौशल ने बताया कि 8 अगस्त 2018 को पोस्ट ग्रेजुएट के पाठ्यक्रर्मों एमए कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज, एमए साइकोलॉजी, कॉमर्स (एम कॉम), एमए हिस्ट्री, एमए पोलिटिकल साइंस, एमए सोशियोलॉजी, एमए सोशल वर्क, एमए डेवलपमेंट स्टडीज, एमए इकोनॉमक्सि, एमए इंग्लिश, एमए हिंदी तथा एमएड विषयों के लिए नामांकन होगा। जबकि 9 अगस्त को पोस्टग्रेजुएट ( स्नातकोत्तर) के पाठ्यकर्मों एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स, एमएससी लाइफ साइंस, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, एमएससी मैथमेटक्सि, एमएससी स्टेटिस्टिक्स, एमएससी कंप्यूटर साइंस तथा एमटेक कंप्यूटर साइंस पाठ्यकर्मों में दाखिला लिया जाएगा।सहायक कुलसचिव ने बताया कि सभी विषयों में श्रेणी के अनुसार क्रमश: सामान्य (जनरल), ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति नामांकन लिया जाएगा। लेकिन सीटें रिक्त रहने की अवस्था में सामान्य (जनरल) और ओबीसी श्रेणी की सीटें आपस में हस्तांतरित हो सकती है। इसी तरह अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की सीटें भी आपस में हस्तांतरित हो सकती है। उन्होंने कहा किइ एमटेक कंप्यूटर साइंस के लिए विशेष छूट देते हुए विवि ने गेट में क्वालीफाई किए हुए अभ्यर्थियों को सीधे नामांकन के लिए आमंत्रित किया है। छात्र सुबह आवश्यक कागजातों के साथ स्वयं उपस्थित होकर 9.30 से 11.30 के बीच रिपोर्टिंग कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें