ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाहथियार के बल पर लैपटाप, मोबाइल व 10 हजार रुपये की लूट

हथियार के बल पर लैपटाप, मोबाइल व 10 हजार रुपये की लूट

गया से बुलेट सवार चाकन्द थाना के हसनपुर गांव अपने घर लौट रहे डेलीवरी प्राईवेट लि. के सहायक प्रबंधक से अपराधियों ने बीथोशरीफ के पास हथियार के बल पर 10 हजार रुपये, लैपटाप सहित मोबाइल लूट...

हथियार के बल पर लैपटाप, मोबाइल व 10 हजार रुपये की लूट
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 12 Oct 2018 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बेलागंज। गया से बुलेट सवार चाकन्द थाना के हसनपुर गांव अपने घर लौट रहे डेलीवरी प्राईवेट लि. के सहायक प्रबंधक से अपराधियों ने बीथोशरीफ के पास हथियार के बल पर 10 हजार रुपये, लैपटाप सहित मोबाइल लूट लिये। अपराधियों ने प्रबंधक की बुलेट बाइक में आटो से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और जबरन आटो में बैठाकर कण्डी- नवादा गांव के एक मकान में ले जाकर उसकी पिटाई भी की। बाद में गया शहर के बैरागी-बागेश्वरी के एसबीआई के एटीएम में से 15 हजार रुपये की निकासी करवाने के बाद उसे पुनः बीथोशरीफ गेट के पास मुक्त करके फरार हो गए। अपराधियों ने प्रबंधक को अगवा करने के बाद उसे पुलिस से शिकायत नहीं करने अन्यथा हत्या करने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी के बाद प्रबंधक के परिजनों ने इसकी सूचना चाकन्द थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार को दी। जबकि, घटना की जानकारी के बाद प्रबंधक प्रणव कुमार के परिजन, ग्रामीण सहित आसपास के लोगों का हुजूम मगध धर्मकांटा के समीप पंहुचे और एनएच-83 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने घटना की सूचना तत्काल जिले के तमाम थाना पुलिस को वायरलेस के माध्यम से दे दिया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरूवार की शाम लगभग-8 बजे प्रणव कुमार अपने आफिस से काम निपटाने के बाद अपने घर लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे आटो सवार आधा दर्जन अपराधियों सहित अपाचे बाइक से आने के क्रम में बुलेट सवार प्रणव के बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और जबरन उसे आटो में लादकर गया की तरफ ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की घटना का उदभेदन कर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें