किसान संघर्ष समिति की हुयी बैठक
गया। नगर निगम के वार्ड संख्या एक खरखुरा बैरागी मोहल्ले में संयुक्त किसान संघर्ष समिति की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये सुजीत कुमार के...

गया। नगर निगम के वार्ड संख्या एक खरखुरा बैरागी मोहल्ले में संयुक्त किसान संघर्ष समिति की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये सुजीत कुमार के किसानो, महिलाओं एवं नौजवानो की ओर से मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व उपमेयर चिन्ता देवी को हार्दिक बधाई दी। वहीं पूर्व डिप्टी उपमेयर मोहन श्रीवास्तव को भी सहयोग की बधाई दी लोगों ने कहा कि पहले इनके द्वारा वार्ड का विकास किया गया है। खासकर किसानों के लिए सब्जी मंडी में जो सड़क बनायी गयी उसके लिए किसान कृतज्ञ है। वहीं गया नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति में वार्ड एक के पार्षद स्वर्णलता वर्मा को सदस्य बनाकर वार्ड के विकास करने का अवसर दिया गया। इस मौके पर राम दहिन प्रसाद, संजय कुमार भारती, अरविंद कुमार, अखिलेश पासवान गोपाल प्रसाद, जितेन्द्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।