मखरौर गांव में देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
मखरौर गांव में देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा मखरौर गांव में देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश...

डोभी। एक संवाददाता
डोभी प्रखंड के निमा पंचायत की मखरौर गांव में रविवार को तीन दिवसीय मां देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान मखरौर स्थित नवनिर्मित देवी मंदिर के प्रांगण से मखरौर सहित आसपास के इलाकों की सैकड़ों महिला-पुरूषों व कुंवारी कन्याओं के साथ गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा विभिन्न गांवों का भम्रण करते हुए मखरौर गांव के पास निलांजना नदी से कलश में जल उठाया। इस दौरान इससे जुड़े नंदकिशोर मिश्र, विनोद मिश्र, रमेश मिश्र, पवन मिश्र, गोपाल मिश्र आदि ब्राह्मणों की टोली ने नदी से कलश में जल ले रहे श्रद्धालुओं को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की प्रक्रिया पूरी करवाई।
इस दौरान जय माता दी की जयकारे होती रही। मां देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मखरौर गांव के ग्रामीणों द्वारा मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। आयोजन से जुड़े कारू यादव, तारकेश्वर यादव, सुरेश सिंह ,नरेश पासवान आदि ने बताया कि 12 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाली देवी प्राण प्रतिष्ठा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी शुरुआत रविवार को कलश जलयात्रा से होने के बाद अन्य कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं 15 फरवरी को भंडारे के साथ ही रात्री में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसमें मगही लोक गायक अजय मिश्रा के द्वारा पारंपरिक भक्ति संगीत का आनंद श्रद्धालु ले सकेंगे।