अतरी के पुनाड में कलश यात्रा श्रीराम महायज्ञ शुरू
अतरी प्रखंड की टेटूआ पंचायत के पुनाड गांव में होने वाले नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में करीब एक हजार...

अतरी प्रखंड की टेटूआ पंचायत के पुनाड गांव में होने वाले नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मौके पर समिति के अध्यक्ष शंकर दयाल सिंह, प्रिंस कुमार सुमित कुमार, सेतु सिंह, मौजी सिंह, अनुराज कुमार, दया कुमार, विक्रांत कुमार, सुजीत, बिटू सहित हजारों लोग मौजूद थे। भीषण गर्मी में भी श्रद्धालुओं का उत्साह नहीं कमा कलश यात्रा को लेकर सुबह से ही यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। कलश यात्रा में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक महिला पुरुष शामिल थे। कलश यात्रा पुनाड गांव से रथ घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जो पुनाड गांव होते हुए अल्याणी नदी पहुंची यज्ञचार्य आचार्य शिवेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा मंत्रोचार कर जल भरी कराया गया। जल भरी के बाद सभी श्रद्धालु पुनाड गांव यज्ञ स्थल पर पहुंचे । कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे कलश यात्रा के दौरान अतरी थाना के महिला व पुरुष सिपाही मौजूद थे जो कलश यात्रियों के साथ चल रहे थे और सुरक्षा पूर्वक सभी कलश यात्रियों को यज्ञ स्थल तक पहुंचाया। समिति के अध्यक्ष शंकर दयाल सिंह ने बताया के यह 9 दिनों तक चलेगा। प्रतिदिन रात्रि के 8बजे से 10 बजे तक प्रवचन होगा और 10बजे से सुबह 4 बजे तक रासलीला होगा सरस्वती जी के द्वारा किया जाएगा।