ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाअनुग्रह कन्या सेकेन्ड्री स्कूल में प्रधानमंत्री पद पर विजयी हुई खुशी

अनुग्रह कन्या सेकेन्ड्री स्कूल में प्रधानमंत्री पद पर विजयी हुई खुशी

अनुग्रह कन्या सेकेन्ड्री स्कूल में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय छात्र संसद चुनाव के तहत विभिन्न पदों के लिए मतदान...

अनुग्रह कन्या सेकेन्ड्री स्कूल में प्रधानमंत्री पद पर विजयी हुई खुशी
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 18 Sep 2018 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

-फोटो

अनुग्रह कन्या सेकेन्ड्री स्कूल में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय छात्र संसद चुनाव के तहत विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ। मतदान में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ली। शांतिपूर्ण मतदान के लिए विद्यालय प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी। डा. अनुराधा गौतम पीठासीन पदाधिकारी के नेतृत्व में रश्मि, प्रीति व कमर आलम मतदान अधिकारी की देख रेख में मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान गिनती के बाद छात्रा खुशी कुमारी प्रधानमंत्री पद पर विजयी रही। शिक्षा मंत्री के पद पर रौशनी कुमारी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर अनिता कुमारी चुनी गयी। अपर्णा कुमारी उप प्रधान मंत्री, संध्या कुमारी उप शिक्षा मंत्री, भूमि कुमारी उप स्वास्थ्य मंत्री, अंजली कुमारी जल व कृषि मंत्री, साक्षी कुमारी सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री, काजल कुमारी पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री तथा प्रिया कुमारी उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री चुनी गई।

नेशनल बोर्ड फॉर हॉयर मैथेमेटिक्स में डीपीएस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गया। होमी भाभा सेंन्टर फॉर सांइस एजुकेशनल द्वारा आयोजित प्री- रिजनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड नेशनल बोर्ड फॉर हॉयर मैथेमेटिक्स में डीपीएस के छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में गया जिले के पांच छात्र सफल हुए। इसमें से तीन छात्र डीपीएस गया के हैं। सफल होने वाले छात्र विकास कुमार क्लास 11, लव सिन्हा क्लास 10 तथा आर्यन एम विनायक 10वीं का है । सफल छात्र अब रिजनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड 2018 में शामिल होंगे। इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी। (हि.सं.)

पीएम के जन्मदिन पर नवजातों के माता-पिता को दिया गया फूल

गया। भाजपा क्रीड़ा मंच के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर मंगलवार को जन्म लिए नवजातों के माता-पिता को गुलाब का फुल देकर खुशी मनायी गयी। इस अवसर पर मुफस्सिल थाने के ममारकचक गांव में नवजात के माता सुषमा कुमारी व पिता बैजू कुमार को फूल देकर खुशी मनायी गयी। इस अवसर बच्चे का नामाकरण किया गया। बच्चे का नाम नरेंद्र राधव रखा गया। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार छोटे, पिन्टू सिंह, रणविजय सिंह, ईश्वरी बाबा आदि उपस्थित थे। (हि.सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें