शेरघाटी में भीड़ हिंसा के शिकार हुए जदयू नेता, अस्पताल में भर्ती
शेरघाटी थाने के सामने मंगलवार की सुबह करीब दस बजे युवकों की एक भीड़ ने जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आबिद सेराज की सरेआम सड़क पर पिटाई...

शेरघाटी थाने के सामने मंगलवार की सुबह करीब दस बजे युवकों की एक भीड़ ने जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आबिद सेराज की सरेआम सड़क पर पिटाई कर दी। भीड़ हिंसा की शिकायत पुलिस से की गई है। आरोप है कि हमलावरों से घिरे अल्पसंख्यक नेता जमीन पर गिर गए तब भी भीड़ में शामिल लोग उन्हें पीटते रहे। किसी तरह उग्र युवकों के चंगुल से छूटे घायल जदयू नेता शेरघाटी अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मरहम पट्टी की गई है। हमलावरों ने उनका महंगा मोबाइल फोन भी तोड़ डाला।
पीड़ित अल्पसंख्यक नेता ने कहा कि लड़ाई-झगड़े के एक दूसरे मामले को लेकर भीड़ पहले से थाने के बाहर जमा थी, एक काम के सिलसिले में उन्हें भी थाना जाना था। थाने का गेट बंद रहने के कारण जब वह लौटने लगे तो पीछे से आए युवकों ने उन्हें बगैर कुछ कहे-पूछे सरेआम सड़क पर मारना-पीटना शुरु कर दिया। वह कुछ समझ भी नहीं पाए। युवकों की उत्तेजना देखकर आस-पास के लोगों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की।