ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार गयाजगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के मसीहा थे

जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के मसीहा थे

शहर के नगमतिया रोड स्थित जदयू कार्यालय में गुरुवार को सभा आयोजित कर अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती मनायी गयी। सभा को संबोधित करते हुए जदयू...

जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के मसीहा थे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 02 Feb 2023 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के नगमतिया रोड स्थित जदयू कार्यालय में गुरुवार को सभा आयोजित कर अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती मनायी गयी। सभा को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के मसीहा थे। वे व्यक्ति नहीं विचारधारा थे। उन्होंने नारा दिया था की सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है। जगदेव बाबू किसी समाज के नहीं बल्कि दस प्रतिशत सामंतवादी विचारधारा वाले लोगों के खिलाफ थे। उनका जो सपना था शोषित बांचितों को अधिकार देना सत्ता में भागीदारी देना, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं। विधानपार्षद, संजीव श्याम सिंह व मनोरमा देवी ने भी कहा कि जगदेव बाबू के सपने को एकमात्र नेता नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अलेक्जेंडर खान, शौकत अली, प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल,आसिफ जफर, रौशन मांझी,पुष्पेंदु पुष्प, अरुण राव,राजेश प्रसाद,कैलाश पासवान, पूनम कुशवाहा,सोनम दास, वीणा देवी, रेशमा खातून व मालती देवी, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News