ईशु कंधवे चुनी गई मिस इंस्टाग्राम
कोरोना के कारण सादे ढंग से हुई प्रतियोगिता

कोरोना काल में घर में बैठे युवतियों को तनाव से उबारने और मनोरंजन के लिए मिस इंस्टाग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब 59 युवतियों ने हिस्सा लिया। फाइनल में 15 युवतियां पहुंचीं। रविवार को फिटेनस एंड एडीएस ग्रोवे के बैनर तले आयोजित मिस इंस्टाग्राम 2020 फिनाले में गया शहर की ईशु कंधवे ने पहला स्थान पाकर मिस इंस्टाग्राम का सम्मान हासिल किया। दूसरे स्थान पर प्रांजलि कुमारी और तीसरे स्थान पर सुरभि दत्त रहीं। तीनों विजेताओं को दिल्ली की फैशन डिजाइनर मुनमुन गुप्ता व पटना की सिमरन गुप्ता ने सम्मानित किया। विकास कुमार, नीरज कुमार व सागर डायस ने भी प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई की। डायस ने बताया कि कोरोना काल में इस तरह के कार्यक्रम के जरिए लोगों को तनाव दूर करने का प्रयास रहा। गया शहर की लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। एक से बढ़कर एक प्रतिभा है। शहर की होनहार युवतियों को बेहतर मंच देने का प्रयास किया। अव्वल आईं लड़कियों को आगे बढ़ाया जाएगा। टैलेंट को सामने लाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है। जनजीवन सामान्य होने पर भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन होगा।
