ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागया में 6593 लोगों की जांच में मिले 29 संक्रमित

गया में 6593 लोगों की जांच में मिले 29 संक्रमित

गया में 6593 लोगों की जांच में मिले 29 संक्रमित

गया में 6593 लोगों की जांच में मिले 29 संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 23 Sep 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले भर में मंगलवार को 6593 लोगों की कोरोना जांच की गयी। इसमें 29 संक्रमित मिले है। नये संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिले में अबतक संक्रमितों की कुल संख्या 5439 हो गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जिले में 32 मरीज स्वस्थ हुये। इस तरह जिले में अब तक 5062 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। जबकि 54 संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। जिले में अब तक कुल 2 लाख 79 हजार 704 लोगों की जांच की गयी है।

जिले में वर्त्तमान समय में 323 मरीज एक्टिव हैं। मंगलवार को जिले में रैपिड एंटिजन किट से 5962 लोगों की जांच की गयी। इनमें 17 लोग संक्रमित मिले। वहीं ट्रूनेट से 161 लोगों की जांच में 10 संक्रमित पाये गये। आरटीपीसीआर से 210 लोगों की जांच में 2 संक्रमित मिले। इस तरह जिले में 29 संक्रमित मिले। जिले में संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर जहां 93 प्रतिशत से अधिक है, वहीं संक्रमण दर 0.43 प्रतिशत से कम है। मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लेवल थ्री में एक मरीज इलाजरत हैं। वहीं लेवल टू में छह मरीज इलाजरत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें