ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजमालपुर रेल कारखाना स्थानांतरण के फैसले का इंटक ने किया विरोध

जमालपुर रेल कारखाना स्थानांतरण के फैसले का इंटक ने किया विरोध

जमालपुर रेल कारखाना स्थानांतरण के फैसले का इंटक ने किया विरोध

जमालपुर रेल कारखाना स्थानांतरण के फैसले का इंटक ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 07 May 2020 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटक ने बिहार के मजदूरों का जीवकोपार्जन का साधन जमालपुर रेल कारखाना को उ.प्र.के सीतापुर में स्थानांतरित किये जाने का फैसला मोदी सरकार के लिए आत्मघाती कदम बताया है। इंटक नेता ने बताया कि अंग्रेजों के ईस्ट इंडिया कम्पनी ने जमालपुर रेल कारखाना स्थापित किया था फिर स्वतंत्रता उपरांत इसके आधुनिकीकरण और बेहतर रखरखाव जारी रहा। बिहार इंटक के वरीय सचिव अशोक सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यह फैसला नहीं रद्द हुआ तो लॉक डाउन बाद इंटक बड़ा मजदूर आंदोलन करेगा। उन्होंने बिहार साथ सैतेलापन का व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इंटक ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप कर फैसले पर पूर्ण विचार का आग्रह किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें