ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयावोटर आईडी को आधार से लिंक कार्य में तेजी का निर्देश

वोटर आईडी को आधार से लिंक कार्य में तेजी का निर्देश

प्रखंड प्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने बीएलओ की बैठक बुला कर वोटर आईडी को आधार से जोड़ने के कार्य में तेजी लाने का...

वोटर आईडी को आधार से लिंक कार्य में तेजी का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 12 Aug 2022 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड प्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने बीएलओ की बैठक बुला कर वोटर आईडी को आधार से जोड़ने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। घर-घर जाकर वोटरों से मिल शीघ्र कार्य को करने को कहा है। कोई परेशानी आने पर गठित टीम से सहयोग लेने को भी कहा है। वहीं, सूखाड़ को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व कर्मियों के साथ बैठक कर सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बता दें कि अब तक यहां बारिश नहीं होने से खेत परती पड़े हैं। सूखे की आशंका से किसान बेहद चिंतित हैं। स्थिति को देखते हुये लोग प्रखंड को सूखाड़ घोषित करने की मांग भी करने लगे हैं। बैठक में मो. जयाउल्ला, वीरेन्द्र, जगत यादव, सऊद आलम, गणेश चौधरी आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें