सामुदायिक अस्पताल कोंच में लू वार्ड सहित अस्पताल का किया निरीक्षण
सामुदायिक अस्पताल कोंच का शनिवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता व बीडीओ ने निरीक्षण किया। एलआरडीसी मो.सलीम अख्तर व बीडीओ प्रदीप चौधरी ने अस्पताल में बनाये...

सामुदायिक अस्पताल कोंच का शनिवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता व बीडीओ ने निरीक्षण किया। एलआरडीसी मो.सलीम अख्तर व बीडीओ प्रदीप चौधरी ने अस्पताल में बनाये गये लू वार्ड का निरीक्षण किया। लू वार्ड में लगे बेड, ऑक्सीजन, कूलर, पंखे की व्यवस्था व मेडिसीन की उपलब्धता की जांच किया। करंट की चपेट में आने से इमरजेंसी वार्ड में कोंच माना बिगहा के भर्ती मरीज निरंजन चौधरी के परिजनों से पूछताछ की। एलआरडीसी ने मरीज के परिजन से अस्पताल की ओर मरीज को दिये गये सुविधा व इलाज के बारे में जानकारी ली। मरीज के परिजन ने अस्पताल की ओर से दी गयी सुविधा पर संतोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर एलआरडीसी मो. सलीम अख्तर, बीडीओ प्रदीप चौधरी, डॉ. शशिकांत, हेल्थ मैनेजर मो. वसीमुद्दीन, डॉ. संगीता रंजन, बीसीएम अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।