Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाIndia s Bharat Gaurav Shirdi-Jyotirling Yatra Special Train Launch on January 5

गया जंक्शन से होकर चलेगी भारत गौरव शिरडी-ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन

गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार का उद्यम एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 8 Dec 2024 06:22 PM
share Share

भारत सरकार का उद्यम एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से गया जंक्शन के रास्ते भारत गौरव शिरडी-ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह यात्रा 5 जनवरी से शुरू होगी। गया और पटना से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव यात्रा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे करीब 33 फीसदी रियायत दे रहा है।

यह पर्यटक ट्रेन पांच जनवरी को झासुगुडा से खुलेगी जो रांची-कोडरमा-गया राजगीर-बिहारशरीफ-पटना, बक्सर, और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन मे सवार होने के लिए रुकेगी। यह ट्रेन उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ), शिर्डी (साईं बाबा दर्शन), नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंगा) और औरंगाबाद (घीषनेस्वर ज्योतिर्लिंग) का दर्शन कराते हुए 17 जनवरी को वापस लौटेगी। इसका शुल्क 24 हजार 330 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। बताया गया कि इस ट्रेन में सफर करने वालों को गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम कराया जाएगा।

शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था दी जाएगी। इच्छुक तीर्थयात्री सह पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गांधी मैदान पटना और आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है या अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें