ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजल यात्रा के साथ सीताराम प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ

जल यात्रा के साथ सीताराम प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ

वज़ीरगंज एक संवाददाता । प्रखंड के केनारचट्टी में गुरुवार को पांच दिवसीय सीताराम प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर यज्ञ स्थल से जल यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों महिला,...

जल यात्रा के साथ सीताराम प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 18 Jun 2020 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

। प्रखंड के केनारचट्टी में गुरुवार को पांच दिवसीय सीताराम प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर यज्ञ स्थल से जल यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों महिला, युवतियों एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जल यात्रा केनार बाजार होते हुए ढाढर नदी तक गई जहां से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर यज्ञ भवन में स्थापित किया। यज्ञ के मुख्य पुजारी बलदेव पाठक, सतीश कुमार सिन्हा एवं नरेश प्रसाद ने बताया कि मंदिर में देवी सीता एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नई प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसके प्राण प्रतिष्ठा हेतु पांच दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। यज्ञ का समापन 22 जून को भंडारे के साथ होगा। यह बता दें कि चट्टी में अवस्थित एक प्राचीन मंदिर में करीब एक सौ वर्ष पुरानी मूर्तियां (सीता, राम, विष्णु, गणेश, लक्ष्मी, पार्वती) की स्थापित थी, जो अब से दो वर्ष पूर्व सभी की चोरी हो गई थी। पुनः ग्रामीणों ने सामाजिक चंदा कर नई मूर्तियां की स्थापना की। इस यज्ञ के आयोजन में ग्रामीण काफी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। जल यात्रा में वर्षा एवं कोरोनावायरस पर आस्था भारी पड़ गया सभी ने आपसी दूरी बनाते हुए बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। फोटो :- वज़ीरगंज में यज्ञ के लिए जल यात्रा में शामिल श्रद्धालु

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें