ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयानिरंजना रिवर रिचार्ज मिशन कार्यालय में नर्सरी का उद्धाटन, दस लाख पौधा लगाने का लक्ष्य

निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन कार्यालय में नर्सरी का उद्धाटन, दस लाख पौधा लगाने का लक्ष्य

बोधगया में निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के कार्यालय में मंगलवार को नर्सरी उद्यान का उद्घाटन किया गया। नर्सरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री कवल सिंह...

निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन कार्यालय में नर्सरी का उद्धाटन, दस लाख पौधा लगाने का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 22 Mar 2022 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया में निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के कार्यालय में मंगलवार को नर्सरी उद्यान का उद्घाटन किया गया। नर्सरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री कवल सिंह चौहान, वट थाई राजगीर के चीफ मौंक आचान विचियन, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी पी शिवली थेरो, क्रिअंग्सक सेंसुमन, वट लॉओस इंटरनेशनल के भिक्खु इंचार्ज सह निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के सेकेरेट्री जनरल आचान साई सान बौद्ध वोंग, निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के कन्वेनर संजय सज्जन सिंह, गोकुल फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल नयन सहित अन्य ने सामूहिक रूप से गमले और प्लांट बैग में पौधों का रोपण कर नर्सरी उद्यान का शुरुआत किया। निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के कन्वेनर संजय सज्जन ने बताया कि नर्सरी उद्यान, निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन का ही पूर्वनिर्धारित महत्वपूर्ण अंग है, इस नर्सरी में तैयार किये गये पौधे नदी के दोनों छोरों पर लगाये जायेंगे ताकि सदियों से मृतप्राय निरंजन नदी सालों भर बहे। महाबोधि सोसाईटी ऑफ डिया के जनरल सेकेरेट्री पी शिविली थैरो ने बताया कि निरंजन नदी के तट पर बसे गांव के ग्रामीणों से विचार विमर्श कर पौधों के प्रजातियों के चयन कर ही नर्सरी में पौधौं को तैयार किया जाएगा। हरियाणा के सोनीपत अंतर्गत अटेरना गांव के निवासी कृषक पद्मश्री कवल सिंह चौहान ने संबोधन में कहा कि नदी पर ही मानव जीवन सभी जीवजन्तु और पर्यावरण निर्भर व जीवित है। वट लॉस इंटरनेशनल के भिक्खु इंचार्ज सह निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के सेकेरेट्री जनरल आचान साई सान बौद्ध वोंग ने इस मिशन की सफलता की कामना की और कहा की वट लॉस इंटरनेशनल निरंजना रिवर रिचार्ज मिशन के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है, इस मिशन का धर्म मानव कल्याण है और मानव कल्याण बौद्ध अनुयायियों के प्रमुख धर्म है। इस कार्यक्रम में के गाइड एसो के राकेश कुमार, बौद्ध भिक्षु, वट लॉस इंटरनेशनल के केयर एंड टेकर संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें