ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाआईसीडीएस, मिड डे मील स्कीम को पर्याप्त आर्थिक आवंटन देने की मांग

आईसीडीएस, मिड डे मील स्कीम को पर्याप्त आर्थिक आवंटन देने की मांग

मांग पूरा नहीं होने पर 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन

आईसीडीएस, मिड डे मील स्कीम को पर्याप्त आर्थिक आवंटन देने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 23 Jul 2020 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीडीएस, मिड डे मील स्कीम को पर्याप्त आर्थिक आवंटन देने,सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को कोरोना काल में विशेषकर स्वास्थ्य क्षेत्र सुरक्षात्मक उपकरण प्रदान करने आदि की मांग की गई है। मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में जिले में 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन का निर्णय किया गया है। ट्रेड यूनियन के नेता जयनंदन शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने,पीड़ितों की सेवा देने में फ्रंटलाइन में लगे श्रमिकों की बार-बार, निरंतर और फ्री कोविड -19 टेस्ट करने, 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने, पूरे परिवार के लिए कोविड -19 के उपचार का भी कवरेज देने,आईसीडीएस और मिड डे मील स्कीम सहित शिक्षा,स्वस्थ जैसी बुनियादी सेवाओं के निजीकरण के प्रस्तावों को वापस लेने की मांग की जा रही है। केंद्र प्रायोजित योजनाओं जैसे आईसीडीएस, एनएचएम व मिड डे मील स्कीम के बजट आबंटन में बढ़ोतरी कर इन्हें स्थायी बनाने,सभी योजना श्रमिकों को 21 हजार प्रतिमाह न्यूनतम वेतन देने, 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन तथा ईएसआई, पीएफ आदि प्रदान करने की भी मांग की जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े