ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयानन एफलिएटेड कॉलेजों पर कसेगी शिकंजा

नन एफलिएटेड कॉलेजों पर कसेगी शिकंजा

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नन एफिलिएटेड कॉलेजों पर मगध यूनिवर्सिटी सख्त होने जा रही है। ऐसे कॉलेजों की सूची तैयार की जा रही है। जिन कॉलेजों को सत्र 2017-18 में संबद्धता नहीं मिली है,...

नन एफलिएटेड कॉलेजों पर कसेगी शिकंजा
Center,PatnaSat, 03 Jun 2017 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नन एफिलिएटेड कॉलेजों पर मगध यूनिवर्सिटी सख्त होने जा रही है। ऐसे कॉलेजों की सूची तैयार की जा रही है। जिन कॉलेजों को सत्र 2017-18 में संबद्धता नहीं मिली है, उन कॉलेजों में नामांकन लेने पर रोक लगेगी। एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसे एफिलिएटेड कॉलेजों व विषयों की सूची तैयार की जा रही है। प्रोवीसी से इसकी अनुमति मांगी गई है। जल्द ही इसपर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मगध विवि के जिन कॉलेजों में बिना संबद्धता के सत्र 2016-17 में छात्रों का नामांकन बीए पार्ट वन में ले लिया गया है, उन कॉलेजों के परीक्षार्थियों के परीक्षा प्रपत्र संबद्धता प्राप्त कॉलेजों से अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जिन कॉलेजों की संबद्धता सत्र 2017-18 की नहीं है, वहां नामांकन पर रोक लगाने की अनुशंसा की गई है। जिन कॉलेजों की संबद्धता 2016-17 या उससे पूर्व की थी और उन्होंने बीए पार्ट वन में दाखिला ले लिया है, वैसे कॉलेजों में पार्ट टू व थ्री में भी दाखिले की अनुशंसा की गई है ।बिना संबद्धता मिले कॉलेज ले लेते हैं नामांकनएमयू से संबद्धता प्राप्त कई ऐसे कॉलेज हैं, जो नियम कानून ताक पर रखकर छात्रों को धड़ल्ले से नामांकन ले लेते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय से रोक के बाद नामांकन जारी रहता है। अभी तक ऐसे कॉलेजों की सूची विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। ऐसे कॉलेजों के कई मामले सामने आए, जहां बिना संबद्धता के कॉलेजों ने नामांकन ले लिया था। परीक्षा के समय धड़ल्ले से फार्म भरवा लेते हैं। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए फार्म जमा करने के लिए विवि पर दबाब डालते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें