ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया72 लाख की लागत से लगायी जाएगी 27 हाई मास्ट लाइट

72 लाख की लागत से लगायी जाएगी 27 हाई मास्ट लाइट

जिला के टिकारी शहरी और पांच लाइट इमामगंज शहरी क्षेत्र में लगाया जाएगा। 72 लाख रुपये की लागत से 27 हाई मास्ट लाइट लगायी जाएगी। लाइट लगाने का काम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगी।

72 लाख की लागत से लगायी जाएगी 27 हाई मास्ट लाइट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 21 Nov 2023 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला के टिकारी शहरी और पांच लाइट इमामगंज शहरी क्षेत्र में लगाया जाएगा। 72 लाख रुपये की लागत से 27 हाई मास्ट लाइट लगायी जाएगी। लाइट लगाने का काम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगी। चिरैली पेट्रोल पंप पर आयोजित समारोह में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह की मौजूदगी में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत लगायी जाने वाली लाइटों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। कंपनी के एचआर हेड मनोज कुमार और नगर परिषद टिकारी के ईओ राजेश कुमार झा तथा इमामगंज के ईओ अजय कुमार ने हस्ताक्षर कर पत्र साझा किया। कार्यक्रम में सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि लंबे समय से लोग हाई मास्ट लाइट की मांग की जा रही थी। काफी प्रयास के बाद आखिरकार सीएसआर के तहत योजना को कार्यान्वित कराने में सफलता मिली है। 27 में से 11 लाइट गया जिला के टिकारी शहरी और पांच लाइट इमामगंज शहरी क्षेत्र में लगाया जाएगा। हाई मास्ट लाइट क्षेत्र के लिए बहुपयोगी साबित होगा।

कम्पनी के कार्यकारी निदेशक सह राज्य प्रमुख संजीव कुमार चौधरी ने सीएसआर के तहत किये जाने वाली सामाजिक कामों से लोगों को अवगत कराया। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हाई मास्ट की पोल की ऊंचाई दस मीटर होगी। एक पोल में 250 वॉट की आठ एलईडी लाइटें लगी होगी। एक लाइट की कीमत ढ़ाई लाख रुपये से अधिक है। लाइट को इस्टॉल करने के बाद कंपनी नगर निकाय को हैंड ओवर कर देगी। संचालन की जिम्मेवारी नगर निकाय की होगी। कार्यक्रम में कम्पनी के महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) आरबी कोटार्य, पटना मंडल कार्यालय के डीआरएसएच अनिल कुमार, एचआर सीएसआर मुख्य प्रबंधक राकेश रौशन, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्षा पुष्पा चौरसिया, कुंदन कुमार, संजय जैन, रमेश कुमार, सौरव शर्मा मौजूद थे।

टिकारी में इन स्थानों पर लगेगी हाई मास्ट लाइट

बेलहड़िया मोड़ डाकबंगला के पास, सरकारी बस स्टैंड, किला अंदर चिरैली मोड़, दुर्गा स्थान के पास, थाना के पास, केसपा मोड़ के पास, राज स्कूल, अनुमंडल मोड़, गांधी चौक, पंचदेवता घाट सूर्य मंदिर के पास और जलालपुर काली स्थान के पास लाइट लगायी जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें