ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाहाई अलर्ट: गया-कोडरमा रेल घाटी सेक्शन पर आरपीएफ़ जवान तैनात

हाई अलर्ट: गया-कोडरमा रेल घाटी सेक्शन पर आरपीएफ़ जवान तैनात

हाई अलर्ट: गया-कोडरमा रेल घाटी सेक्शन पर आरपीएफ़ जवान तैनात हाई अलर्ट: गया-कोडरमा रेल घाटी सेक्शन पर आरपीएफ़ जवान...

हाई अलर्ट: गया-कोडरमा रेल घाटी सेक्शन पर आरपीएफ़ जवान तैनात
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 30 Jul 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गया । हिन्दुस्तान संवाददाता

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे में भी सुरक्षा का हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसी के तहत रेलवे में आरपीएफ़ वे जीआरपी का विशेष सुरक्षात्मक सर्च अभियान चलाई जा रही है। इसी तहत शुक्रवार को आरपीएफ़ की टीम ने गया-कोडरमा रेल घाटी सेक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त पर जोर दिया गया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल क्षेत्र में बढ़रई गई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोडरमा आरपीएफ़ इंस्पेक्टर

22 किलामीटर घाटी खण्ड में तीन टनल व पुल-पुलियो का सर्च अभियान चलाया गया। साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। जंगल-पहाड़ों के बीच से गुजरी रेल लाइन पर गश्ती अभियान भी तेज किया जा रहा है। रेल लाइन के आसपास जंगल क्षेत्र में भी गश्ती अभियान शुरू किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ़ आईजी सर्व प्रिय मयंक खुद सुरक्षा का मॉनिटरिंग कर रहे। इसमें प्रकार लापरवाही व सुरक्षा में चूक नहीं रहे इसपर विशेष चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। अप्रिय घटना की आशंका को लेकर आरपीएफ़ और जीआरपी की चौकसी बढ़ा दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें