ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयारेलकर्मियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलकर्मियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलकर्मियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी गया हिन्दुस्तान संवाददाता कोरोना काल...

रेलकर्मियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 27 Apr 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलकर्मियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

गया हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना काल में गया जंक्शन सहित मंडल के रेलकर्मियों की मदद के लिए डीडीयू मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इससे मंडल के रेल कर्मियों को काफी सहूलियत होगी। रेल कर्मियों के लिए मंडल रेल चिकित्सालय में इमरजेंसी, कोविड वार्ड के लिए हेल्पलाइन सहित एक अतिरिक्त कोविड हेल्पलाइन भी जारी की गई है। टेलीकंसल्टेशन के लिए भी हेल्पलाइन बनाया गया है।

रेल सूत्रों ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सभी रेलकर्मी आवश्यकतानुसार कोविड-19 से संबंधित सहायता के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सहायता या परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों के इलाज के लिए 24 घंटे कार्यरत हैं। कुछ रेल चिकित्सक स्वयं कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद रेलकर्मियों को चिकित्सकीय परामर्श देकर अपना योगदान दे रहे हैं। डॉक्टर आर पी सिंह और डॉक्टर सी एस झा अपने पूरे परिवार के साथ कोविड पॉज़िटिव होने के बावजूद लगातार रेल कर्मियों की सेवा में लगे हुए हैं। रेलवे के डॉक्टर ऑडियो व वीडियो मैसेजों के माध्यम से भी रेल कर्मियों की चिकित्सकीय सहायता कर रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डिजास्टर कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के कर्मियों में कोरोना की स्थिति तथा उसको लेकर किये गए इंतजाम की लगातार निगरानी व समीक्षा की जा रही है। डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्य पर जहां जोर दिया जा रहा है वही कोविड से बचाव का भी कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें