ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबोधगया बीआरसी में प्रधानाध्यापकों को मिली पीएफएमएस की ट्रेनिंग

बोधगया बीआरसी में प्रधानाध्यापकों को मिली पीएफएमएस की ट्रेनिंग

बोधगया बीआरसी में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी को पीएफएमएस की एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गयी। इसमें...

बोधगया बीआरसी में प्रधानाध्यापकों को मिली पीएफएमएस की ट्रेनिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 11 Nov 2022 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया, एक संवाददाता।

बोधगया बीआरसी में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी को पीएफएमएस की एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गयी। इसमें प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर के रूप में टनकुप्पा के लेखा सहायक आशित राज व बोधगया के लेखा सहायक अमित कुमार ने सभी को ट्रेनिंग दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों को विद्यालय अनुदान की राशि का सही-सही खर्च करने व उसकी उपयोगिता और भेंडर को राशि भुगतान करने से संबंधित ट्रेनिंग दिया गया है। सभी प्रधानाध्यापकों को मेकर, अप्रूवल और राशि भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से करने की विस्तृत जानकारी दी गयी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के विद्यालय अनुदान की राशि का उपयोग कर पीएफएमएस की प्रक्रिया के द्वारा भेंडर को भुगतना किया जाएगा। इससे विद्यालय के रखरखाव व अन्य खर्च में पारदर्शिता आएगी। बीआरसी के बाद कन्या मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास के द्वारा डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पूर्व बीआरपी सजंय कुमार सुमन, धनेश्वर यादव, सतीश कुमार, विनय मिश्रा, नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।  

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें