Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाHathidah irrigation scheme of Gurua

गुरुआ की हाथीदह सिंचाई परियोजना में फंसा एनओसी का पेच

वन विभाग से एनओसी के लिए कार्यपालक अभियंता ने लिखा पत्र, पिछले साल अक्तूबर में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित योजना का स्थल निरीक्षण कर चेक डैम निर्माण की एक योजना भी तैयार की...

हिन्दुस्तान टीम गयाTue, 12 Feb 2019 04:15 PM
share Share

गुरुआ की हाथीदह चेकडैम सिंचाई परियोजना के कार्यान्वयन में वन विभाग के एनओसी का पेच फंस गया है। गुरुआ की नदौरा पंचायत के विभिन्न गांवों और आस-पास के इलाके में करीब एक हजार एकड़ सूखे खेतों की सिंचाई के लिए चाल्हो पहाड़ी शृंखला की तलहटी में डैम बनाए जाने का सिंचाई अफसरों का इरादा है। पिछले साल अक्तूबर में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित योजना का स्थल निरीक्षण कर चेक डैम निर्माण की एक योजना भी तैयार की है। प्रस्तावित चेकडैम के डूब क्षेत्र में वन विभाग की कुछ जमीन आ रही है। गुरुआ के भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी कहते हैं कि विधानसभा के पिछले सत्र में उनके द्वारा तारांकित प्रश्न के माध्यम से सिंचाई की समस्या उठाने पर बात बढ़ी और जल संसाधन विभाग के अधिकारी स्थल देखने भी पहुंचे थे। अब सूत्र कहते हैं कि गया स्थित सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने ढाई महीने पूर्व गया के डीएफओ को पत्र लिखकर इस परियोजना के कार्यान्वयन के पूर्व नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट निर्गत करने का अनुरोध किया था, परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर गया के डीएफओ रणवीर सिंह कहते हैं कि भूमि के एनओसी के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने की प्रक्रिया है, साथ में उतनी जमीन या जमीन की कीमत के समतुल्य राशि वन विभाग को हस्तगत करानी पड़ती है। इसके बाद ही नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट की फाइल बनती है। उन्होंने कहा कि डीएफओ के स्तर पर इस मामले का निबटारा नहीं होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें