ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाएसएसबी व कोंच पुलिस की कार्रवाई में पकड़ा गया हार्डकोर नक्सली

एसएसबी व कोंच पुलिस की कार्रवाई में पकड़ा गया हार्डकोर नक्सली

कोंच पुलिस व एसएसबी और सलैया थाने की संयुक्त कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली पकड़ा गया। पकड़ा गया नक्सली रामप्रवेश यादव औरंगाबाद जिले के सलैया थाना के...

एसएसबी व कोंच पुलिस की कार्रवाई में पकड़ा गया हार्डकोर नक्सली
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 25 May 2022 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोंच पुलिस व एसएसबी और सलैया थाने की संयुक्त कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली पकड़ा गया। पकड़ा गया नक्सली रामप्रवेश यादव औरंगाबाद जिले के सलैया थाना के कठौतिया गांव का रहने वाला है। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया हार्डकोर नक्सली रामप्रवेश, साल 2018 के एक नक्सली कांड में वांक्षित था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में शामिल एसएसबी के कम्पनी कमांडर लोकेश कुमार ने बताया कि साल 2018 में कोंच थाना क्षेत्र के श्रीगांव के एक बगीचा में शीशे के जार में छुपाकर रखे चार हजार कारतूस बरामद किया गया था। इस मामले में वह कोंच थाने के लिए वांक्षित था। यह नक्सली गतिविधि में शामिल होकर लेवी वसूलने के साथ-साथ अन्य कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस कार्रवाई में एसएसबी के कम्पनी कमांडर लोकेश कुमार, कोंच थाना के एसआई सियाराम शर्मा, सलैया थानाध्यक्ष अजय शंकर सहित एसएसबी जवान व पुलिस बल शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें