ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार गयागाजे-बाजे के साथ टिकारी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

गाजे-बाजे के साथ टिकारी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

संत रैदास जयंती पर रविवार को टिकारी शहरी क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के रानीगंज मोहल्ला से शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। तिताईगंज,...

गाजे-बाजे के साथ टिकारी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 05 Feb 2023 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

संत रैदास जयंती पर रविवार को टिकारी शहरी क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के रानीगंज मोहल्ला से शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। तिताईगंज, अंदर किला, देवधरपुर, रिकाबगंज, मुख्य बाजार होते शोभा यात्रा बेल्हड़िया मोड़ पहुंची। बेल्हड़िया मोड़ के बाद कलश का विसर्जन चिरैली तालाब में किया गया। विसर्जन के बाद शोभा यात्रा पुन: रानीगंज मोहल्ला आकर देर शाम समाप्त हो गई।

‘मन चंगा, तो कठौती में गंगा'' नारों के बीच शोभा यात्रा विभिन्न इलाकों से गुजरी। शोभा यात्रा में शामिल महिला और पुरुषों ने संत रैदास अमर रहे के नारे लगा रहे थे। जयंती पर वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रैदास उन महान संतों में अग्रणी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से देश - समाज में व्याप्त अंधविश्वास, पाखंड, कुरीतियों और जाति व्यवस्था जैसी बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संत रैदास की विशेषता उनकी लोकवाणी से जनमानस पर छाप छोड़ी। शोभा यात्रा में अम्बेडकर स्वयं सेवी संघ के अध्यक्ष अरविंद दास, कंचन कुमार, बिंदु दास, विकाश गौतम, नीतीश, ज्ञानती देवी, मंजू देवी, किरण देवी, उज्जवल, संतोष मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News