ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयावैश्विक पूंजीवादी युग में सरकार निजीकरण की ओर

वैश्विक पूंजीवादी युग में सरकार निजीकरण की ओर

गया कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष ने कहा

वैश्विक पूंजीवादी युग में सरकार निजीकरण की ओर
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 11 Dec 2019 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

गया कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग में बुधवार को करियर ओरिऐंटेशन सेशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर परविभागाध्यक्ष डा अश्विनी कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के वैश्विक पूंजीवादी युग में सरकार निजीकरण की ओर जा रही है। बाजार में सरकार की संस्थाओं में आउटसोर्सिंग तथा अनुबंध पर नौकरियां मिल रही हैं। ऐसे वक्त पर समय की मांग है कि करियर आउटसोर्सिंग के द्वारा बच्चों को रोजगार संबंधित दिशा-निर्देश मिले ताकि वे आगे जाकर स्वरोजगारी एवं उद्यमी बनें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनम चेवांग वेंकटेश ( मुख्य अधिकारी), एलआईसी, बेंकटेश कुमार, (डेवलप्मेंट अधिकारी), एलआईसी तथा संजय वर्मा (भूतपूर्व बैंक अधिकारी) ने एमबीए के विद्यार्थियों के बीच एलआईसी में करियर की उच्च संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मैनेजमेंट विभाग के डॉ विक्रम सिंह, डॉ रविशेखर सिंह, प्रो अमित कुमार, डॉ प्रियदर्शनी, पी पी चखरियार, श्रीमती प्रगती आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन डा अम्बरीष नारायण ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें