मानपुर में रेडिमेड दुकान से 60 नकद समेत सामान की चोरी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदरा-बदहपुर मोड़ के पास स्थित चप्पल जूते व रेडिमेड की दुकान से चोरों ने सोमवार की रात 60 हजार नगदी समेत जूते चप्पल व जींस...

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदरा-बदहपुर मोड़ के पास स्थित चप्पल जूते व रेडिमेड की दुकान से चोरों ने सोमवार की रात 60 हजार नगदी समेत जूते चप्पल व जींस चुरा ली। इस घटना के बाद स्थानीय लोगो के दुकानदारों के बीच दहशत व्याप्त हो गया है। इस मामले में दुकानदार मो. आबिद ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है। दुकानदार ने बताया कि वे अतरी थाना क्षेत्र के जेहलबिगहा गांव का निवासी है। वह मानपुर प्रखंड के बदरा-बदहपुर मोड़ के पास किराए के मकान में रहकर दुकान चलाते थे। प्रतिदिन की भांति सोमवार शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। मंगलवार सुबह जब दुकान खोला तो सभी सामान बिखड़ा हुआ था। दराज में रुपए भी नहीं थी। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।