ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाछात्राओं ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाने को लेकर निकाली रैली

छात्राओं ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाने को लेकर निकाली रैली

छात्राओं ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाने को लेकर निकाली रैली

छात्राओं ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाने को लेकर निकाली रैली
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 17 Jul 2019 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली। विद्यालय परिसर से रैली निकल कर स्टेटे हाईवे 69 से होते हुए पंडरिया, दीपनडीह गांव का भ्रमण कर लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान चौक- चौराहे पर रुक-रुक कर स्लोगन के माध्यम से हर लोगों को एक- एक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया। बच्चों के द्वारा स्लोगन के माध्यम से वृक्ष लगाने के लिए आग्रह करने का दृश्य काफी मनमोहक था। जिसे देकर ग्रामीणों में भी पेड़ लगाने के लिए उत्साहित हो उठे। इस मौके पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलिन्द्र कुमार सिंह, कस्तूरबा वार्डेन कुमारी विद्यावती सिंह, शिक्षक प्रमोद कुमार आदि लोगों मौजूद थे। पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरीआमस। एक संवाददाता फोटो मेल परजल शक्ति अभियान योजना अंतर्गत बुधवार को वजीरगंज विधानसभा बीजेपी प्रभारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने आमस के बहेरा गांव में दर्जनों फलदार पैधे लगाये। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधे जरूर लगाएं। वृक्षारोपण से ही पर्यावरण को ठिक किया जा सकता है। भूमिगत जल भी इसी पर निर्भर है। इसलिए इस अभियान में हाथ बंटाने की जरूरत है। इसके बाद रामपुर व आमस शक्ति केन्द्र के सभी बूथों पर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी। मौके पर प्रभात पंकज, दीपू सिंह, रामाधार, विजय दास, उपेन्द्र सिंह, बिट्टू यादव आदि थे। स्कूली बच्चों नें रैली के माध्यम से दिया पानी बचाओं जीवन बचाओ का संदेशस्कूली बच्चों नें रैली के माध्यम से दिया पानी बचाओं जीवन बचाओ का संदेशफोटो मेल पर।नीमचक बथानी ।एक संवाददाताप्रखंड के विभन्नि मिडिल स्कूलों के बच्चों ने बुधवार को जल संरक्षण ,जल संचय ,वृक्षारोपण आदि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पानी बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया।,प्रखंड के मध्य विघालय कारू विगहा,मध्य विघालय गोवडीहा,उर्दु मध्य विघालय सरौंजी, सहित कई विघालय के बच्चों नें जागरूकता रैली निकाली ।बच्चों ने जल संरक्षण व पर्यावरण को ले जागरूकता के नारे लगा लोगों को पानी की बर्बादी रोकने व पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर बीडीओ निर्मल कुमार नें रैली में उपस्थित बच्चों को अपने अपने घर पर बरसात के मौसम में पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल संचय के लिए प्रेरित किया। स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने ग्रामीणों को पेयजल में उपयोग आने वाले पानी बर्बाद नही करने की अपील की। शिक्षकों ने लोगों को अपने घर के आसपास की जमीन पर पेड़ लगाकर घरती को हरा भरा बनाने व पानी के महत्व से अवगत कराया। मौके पर बीडीओं के अलावे ,एसआरपी रामप्रवेश तिवारी ,सहित सैकडों स्कूली बच्चें मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें